Delhi Blast CCTV Footage/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Delhi Blast CCTV Footage: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण आतंकी धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें घटना का भयावह मंजर साफ दिखाई दे रहा है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई थी और 24 लोग घायल हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लाल किले और चांदनी चौक की ओर भीड़भाड़ और वाहनों की आवाजाही चल रही थी। तभी i-20 कार में जोरदार धमाका होता है। वीडियो में धमाके के समय लाल फोर्ड चौक और आसपास के क्षेत्र की स्थिति भी कैद हुई है। फुटेज में चार अलग-अलग विंडो में दृश्य दिखाई दे रहे हैं जिसमें ब्लास्ट के तुरंत बाद लोग भयभीत होकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली ब्लास्ट का CCTV –
रोड पर काफी गाड़ियां थी, भीड़भाड़ थी, अचानक ब्लास्ट हुआ, CC कैमरे बंद हो गए !! pic.twitter.com/j1EaX6929O
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2025
Delhi Blast CCTV Footage: जांच एजेंसियों के अनुसार फुटेज में ब्लास्ट करने वाली कार जैश के संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद द्वारा चलायी जा रही थी। धमाके के तुरंत बाद का मंजर कैमरे में कैद होने के कारण घटना के विश्लेषण और आतंकवादी की पहचान में मदद मिल रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्थानीय इलाके की सुरक्षा और संदिग्धों की ट्रैकिंग कर रही हैं।
First CCTV footage of the Delhi blast has surfaced. pic.twitter.com/R9pt2o7NBg
— Amit Bhardwaj (@AmmyBhardwaj) November 12, 2025