Delhi Blast News Chhattisgarh Connection: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, घटना स्थल पर कैसे पहुंची ‘बघेल’ की कार? खुद भाई ने किया सनसनीखेज खुलासा
Delhi Blast News Chhattisgarh Connection: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, घटना स्थल पर कैसे पहुंची 'बघेल' की कार? खुद भाई ने किया सनसनीखेज खुलासा
Delhi Blast News Chhattisgarh Connection: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, घटना स्थल पर कैसे पहुंची 'बघेल' की कार? Image: IBC24
- क्षतिग्रस्त कार मारुति फ्रॉन्क्स छत्तीसगढ़ (बालोद) के प्रशांत बघेल के नाम रजिस्टर्ड
- कार धमाका एक फिदायीन हमला हो सकता है
- ब्लास्ट के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी
नई दिल्ली: Delhi Blast News Chhattisgarh Connection दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए 13 लोगों में 8 की पहचान हो चुकी है और पांच की पहचान की जा रही है। वहीं, इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वही, घटना स्थल के पास एक कार मिली है, जो छत्तीसगढ़ पासिंग है। अब कार मालिका का नाम सामने आ चुका है और कार मालिक के भाई ने ये भी बताया है कि आखिरी घटना स्थल तक कैसे पहुंची वो गाड़ी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
बम ब्लास्ट वाली जगह में मिली छत्तीसगढ़ की कार
Delhi Blast News Chhattisgarh Connection दरअसल दिल्ली ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त हुई मारुति fronx गाड़ी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्कॉई ऑटोमोबाइल से खरीदी गई है। ये कार बालोद के सिर्री गांव निवासी प्रशांत बघेल बघेल के नाम रजिस्टर्ड है, जो गांव में किसानी का काम करते हैं। परिवहन विभाग और कंपनी रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर प्रशांत बघेल के रायपुर निवासी मित्र अभिषेक साहू का है।
प्रशांत बघेल के भाई की है कार
बताया गया कि ये गाड़ी प्रशांत के छोटे भाई हिमांशु बघेल पास है, जो दिल्ली में रहते हैं। वहीं, हिमांशु की मानें तो कार को उनका दोस्त लेकर गया था और पार्क कर अपने काम से चला गया था। फिलहाल दोस्त सुरक्षित है, लेकिन अब वो मुसीबत में फंस गए हैं और सोच रहे हैं कि अब कार को कैसे बाहर निकालूं। बता दें कि, इलाके में एक छत्तीसगढ़ की मारुति फ्रॉन्क्स कार भी देखी गई है, कार को भारी नुकसान पहंचा है।
फियादीन हमले की आशंका
दूसरी ओर ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी थी और इस मामले में जांच लगातार जारी है। वहीं इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि लाल किले के बाहर कार में धमाका फिदायीन हमला हो सकता है। एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है।

Facebook



