Delhi Blast Video/Image Source: IBC24
दिल्ली: Delhi Blast Video: राजधानी दिल्ली आज शाम को एक भीषण हादसे से दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली में कैसे हुआ धमाका, देखिए AI Generated वीडियो#Delhi #DelhiBlast #RedFort #AI #Video #Viral @raahulsaumitra pic.twitter.com/pRfRDlRyoB
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें आग लग गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
लाल किला के पास धमाके के बाद का खौफनाक मंजर..। #Delhi pic.twitter.com/J6iJO1gVL3
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
Delhi Blast Video: दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि इस धमाके में छह कारें, दो बैटरी रिक्शा और एक ऑटो चपेट में आए हैं। घटनास्थल से आग और धुएं के लपटें उठती दिखाई दी। मौके पर पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
लाल क़िले के पास धमाके के बाद सामने आया ख़ौफ़नाक वीडियो#Delhi #RedFort #Blast #BreakingNews pic.twitter.com/DnsHM5NSpJ
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
चश्मदीदों ने बताया कि धमाका बहुत ही तेज था और इसकी तीव्रता के कारण आसपास के इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुँचा। कुल 7 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुँच गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा… pic.twitter.com/DuhiTxEy7b
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025