दिल्ली विस्फोट: पर्यटन सीजन शुरू होने के मद्देनजर गोवा में सुरक्षा कड़ी की गई

दिल्ली विस्फोट: पर्यटन सीजन शुरू होने के मद्देनजर गोवा में सुरक्षा कड़ी की गई

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 10:15 PM IST

पणजी, 12 नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है और गश्त तेज कर दी है।

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में विस्फोट हो गया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विस्फोट के बाद सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि गोवा समेत हर जगह निगरानी और जांच बढ़ा दी गई है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ितों से मुलाकात भी कर चुके हैं।’’

गोवा देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य है। नवंबर से मार्च तक और भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा आते हैं।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश