दिल्ली मंत्रिमंडल ने स्कूल फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी

दिल्ली मंत्रिमंडल ने स्कूल फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 05:01 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस को विनियमित करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

सूद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की आठवीं बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने प्रस्तावित दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 पर आधारित अध्यादेश को मंजूरी दे दी।

सूद ने कहा, ‘‘अध्यादेश को उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह उन अभिभावकों के लिए खुशी का दिन है जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। यह कानून का रूप लेगा।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश