Ernakulam Express Fire News: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग.. चेन खींचकर रोकी गई ट्रेन, जानें अब तक कितना नुकसान

Tatanagar-Ernakulam Express Fire News: आग की लपटें दिखाई देने पर घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को खाली करवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 07:23 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 07:40 AM IST

Tatanagar-Ernakulam Express Fire News || Image- Disha Daily file

HIGHLIGHTS
  • टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग
  • दो एसी कोच आग की चपेट में आए
  • यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Tatanagar-Ernakulam Express Fire News: अनकापल्ली: आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा एलामंचिली के पास हुआ, जहां ट्रेन के दो एसी डिब्बों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, इस घटना में एक शख्स के मौत की अपुष्ट खबरें मिल रही है।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Tatanagar-Ernakulam Express Fire News: आग की लपटें दिखाई देने पर घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को खाली करवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की चपेट में आने से कई यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। रेलवे की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग कहां लगी?

👉 आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में एलामंचिली के पास ट्रेन में आग लगी

Q2. इस हादसे में कोई हताहत हुआ है क्या?

👉 एक व्यक्ति की मौत की अपुष्ट खबरें हैं, रेलवे ने अभी पुष्टि नहीं की

Q3. यात्रियों को कैसे बचाया गया?

👉 चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई और रेलवे ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला