Delhi Pollution Flights Cancelled: नए साल के जश्न में खलल!.. इंडिगो की 13 उड़ानें रद्द, 100 से ज्यादा लेट, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी

Delhi Pollution Flights Cancelled Advisory: एयर इंडिया ने X पर लिखा, "कल सुबह के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाएगा और दृश्यता कम रहेगी, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित होने की संभावना है।"

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 07:12 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 07:13 AM IST

Delhi Pollution Flights Cancelled Advisory || Image- IBC24 News Archive

HIGHLIGHTS
  • घने कोहरे से इंडिगो की 13 उड़ानें रद्द
  • 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से संचालित
  • IGI एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने जारी की एडवायजरी

Delhi Pollution Flights Cancelled Advisory: दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के मद्देनजर यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। शहर में एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी की हवा का स्तर दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि, कोहरे के चलते ही इंडिगो की 13 उड़ानें रद्द कर दी गई है जबकि 100 से ज्यादा फ्लाइट देर से चल रही है।

विमान कंपनियों ने भी किया है Tweet

रविवार रात 11.03 बजे, दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक DIAL ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एलान किया कि हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी प्रक्रियाएं चल रही हैं। पोस्ट में लिखा था, “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी प्रक्रियाएं चल रही हैं।”

डीआईएल ने कहा कि यद्यपि सभी उड़ानें वर्तमान में सामान्य रूप से चल रही हैं, फिर भी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार , दिल्ली का एसीआई रात करीब 11.20 बजे 404 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। दिल्ली में घने कोहरे के कारण एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने चेतावनी जारी की है।

यात्रियों को दी गई यात्रा संबंधी चेतावनी

Delhi Pollution Flights Cancelled Advisory: एयर इंडिया ने शनिवार रात को एक नई यात्रा सलाह जारी की, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए उड़ान संचालन में संभावित व्यवधान के बारे में यात्रियों को चेतावनी दी गई।

एयर इंडिया ने X पर लिखा, “कल सुबह के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाएगा और दृश्यता कम रहेगी, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित होने की संभावना है।”

हालांकि इसमें कहा गया है कि, “हालांकि, अप्रत्याशित देरी, मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की स्थिति में, कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी जमीनी टीमें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगी।” स्पाइसजेट ने अपनी हालिया सलाह में यह भी कहा है कि खराब दृश्यता की आशंकाओं के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. दिल्ली में कितनी उड़ानें रद्द की गई हैं?

👉 घने कोहरे के कारण इंडिगो एयरलाइंस की कुल 13 उड़ानें रद्द की गई हैं

Q2. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को क्या सलाह दी है?

👉 यात्रियों से अपनी उड़ान स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा

Q3. दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर कितना दर्ज किया गया?

👉 सीपीसीबी समीर ऐप के अनुसार रात में दिल्ली का AQI 404 गंभीर श्रेणी में रहा