दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों पर आतिशी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई

दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों पर आतिशी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 09:28 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।

याचिका में हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आतिशी पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया है।

न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है।

कमलजीत सिंह दुग्गल और आयुष राणा द्वारा दायर याचिका में आतिशी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है।

याचिका में दावा किया गया कि आतिशी और उनके चुनाव एजेंटों ने चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित किया था।

अधिवक्ता टी सिंहदेव के माध्यम से दायर याचिका में निर्वाचन को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया गया है।

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों से हराया था।

याचिकाकर्ता भी कालकाजी क्षेत्र के निवासी हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को हुआ था और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए गए थे।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश