योजना विभाग की निगरानी, मूल्यांकन इकाई को मजबूत कर रही है दिल्ली सरकार: अधिकारी

योजना विभाग की निगरानी, मूल्यांकन इकाई को मजबूत कर रही है दिल्ली सरकार: अधिकारी

योजना विभाग की निगरानी, मूल्यांकन इकाई को मजबूत कर रही है दिल्ली सरकार: अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 24, 2021 1:48 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दिल्ली सरकार परिणामोन्मुखी शासन को बढ़ावा देने के लिए डाटा वैज्ञानिकों तथा विश्लेषकों की भर्ती कर अपने योजना विभाग की निगरानी तथा मूल्यांकन इकाई को मजबूत कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के संवाद और विकास आयोग (डीसीसी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा कि सरकार अपने कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की निगरानी तथा मूल्यांकन को बढ़ाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल सरकार विज्ञान में भरोसा रखती है और मानती है कि कार्यक्रमों तथा नीतियों को और परिणामोन्मुखी बनाने के लिए तथा हरसंभव तरीके से लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आंकड़े महत्वपूर्ण हो सकते हैं।’’

 ⁠

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में