नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली सरकार अग्निशमन विभाग के लिए एक नयी बहुमंजिला इमारत के निर्माण की योजना बना रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस नयी इमारत का कुछ हिस्सा वाणिज्यिक उपयोग के लिए दिया जाएगा, जिससे सरकार को राजस्व मिलेगा। यह योजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत तैयार की जा रही है।
बाराखम्बा रोड पर स्थित दो मंजिला दिल्ली अग्निशमन सेवा भवन का उद्घाटन 1960 के दशक में हुआ था।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में मौजूदा अग्निशमन मुख्यालय का उन्नयन कर बहुमंजिला इमारत बनाने की घोषणा की थी।
एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली अग्निशमन सेवा सामान्य दिन में लगभग 200 कॉल का जवाब देती है और गर्मियों या त्योहारों के दौरान ये संख्या और बढ़ जाती है। सरकार एक ऐसी इमारत बनाने की योजना बना रही है जिसमें दिल्ली अग्निशमन सेवा के विभिन्न विभाग होंगे और कुछ हिस्सा व्यावसायिक उपयोग के लिए भी होगी।’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली अग्निशमन विभाग का भवन अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है और अगर यह भवन अर्ध-वाणिज्यिक होगा, तो यह सरकार के लिए भारी राजस्व उत्पन्न करेगा। इस भवन का डिजाइन अत्याधुनिक होगा।’
सरकार भवन के डिजाइन के लिए सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार के चयन की खातिर वैश्विक निविदा आयोजित करने की भी योजना बना रही है।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश