लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है दिल्ली सरकार : प्रवेश वर्मा

लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है दिल्ली सरकार : प्रवेश वर्मा

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार सत्ता में आने के बाद से लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर लगातार काम कर रही है।

दिल्ली सरकार के ‘गवर्नमेंट ऑन व्हील्स’ पहल के तहत, वर्मा ने सराय काले खान, आश्रम, लाजपत नगर, मूलचंद और आईआईटी-दिल्ली के पास की सड़कों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से हम अच्छी सड़कें बनाने के लिए काम कर रहे हैं। निविदाएं जारी की जा रही हैं और हम लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं।’’

वर्मा ने कहा कि यह निरीक्षण इसलिए किया जाता है ताकि अनियमितताओं का पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘निरीक्षण के माध्यम से हमें पता चलता है कि कार्यालय में बैठकर हमें जो जानकारी दी जाती है और जमीनी हकीकत में क्या अंतर है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में अवसंरचना कार्यों की समीक्षा करने के लिए वर्मा द्वारा इस वर्ष ‘गवर्नमेंट ऑन व्हील्स’ नामक एक पहल शुरू की गई है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन