दिल्ली में फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे अधिक 261 नए मामले सामने आए

दिल्ली में फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे अधिक 261 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया।

दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार के 1584 से बढ़कर बृहस्पतिवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 240 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.35 फीसदी थी।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को 28 हजार लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत