Delhi illegal Bangladeshi Syndicate. Image Source- ANI Video Grab
नई दिल्लीः Delhi illegal Bangladeshi Syndicate अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक और नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि मोहिंदर गोयल आज पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। इससे पहले मिले नोटिस में उन्होंने मोहिंदर गोयल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 10 दिन का समय मांगा था। मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है।
यह मामला पिछले दिसंबर के एक मामले से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने अवैध अप्रवासी गिरोह का भंडाफोड़ किया था और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। विधायक गोयल पर आरोप है कि वे भी इस सिंडिकेट में शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि आगे की जांच में आप विधायक के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले हैं।
Delhi illegal Bangladeshi Syndicate मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है। उन्होंने कहा-“कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था। यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है। हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे। ये सभी मनगढ़ंत कहानियां हैं। चुनावों में पता चल रहा है कि दिल्ली में 70 की 70 सीटें आ रही हैं।”
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों को हथियार बनाना, (जिससे लोकतांत्रिक मानदंडों को नुकसान पहुंचता है) यह भाजपा की मानक कार्य-प्रणाली बन गई है। बयान में कहा गया, ‘भाजपा केवल नकारात्मक राजनीति में संलग्न है झूठे मामले दर्ज करना और विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना।’
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें एक और नोटिस भेजे जाने पर कहा, “कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था… यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है… हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया… pic.twitter.com/zIh3nBewYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025