राजधानी के स्कूलों में चल रहा ‘I love Manish Sisodia’ कैंपेन, NCPCR ने सरकार और पुलिस को भेजा नोटिस

I love Manish Sisodia viral दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के समर्थन में उतरे स्कूली छात्र, लिखी चिट्ठियां, एनसीपीसीआर ने नोटिस भेजा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 05:30 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 05:30 PM IST

I love Manish Sisodia viral

I love Manish Sisodia viral: नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर 2021-22 आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है। लेकिन दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। अब मनीष सिसोदिया के समर्थन में एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में शुक्रवार को स्कूलों में ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ अभियान चलाया गया।

I love Manish Sisodia viral: जानकारी के मुताबिक छोटी-बड़ी कक्षा के 20 हजार से अधिक छात्रों ने उनके समर्थन में चिट्ठियां लिखीं, लेकिन आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से इन चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर डाले जाने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने इसे बच्चों का इस्तेमाल करना बताया है। भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार नेता के समर्थन में सरकारी स्कूलों में ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ डेस्क स्थापित करने जा रही है। हालांकि, ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है।

I love Manish Sisodia viral: तो वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर दिया। ‘आप’ के कई विधायकों ने इन चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर शेयर करके मनीष सिसोदिया के कामों की सराहना की। उधर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा कि जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी के बचाव हेतु स्कूलों के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों का उपयोग करने की शिकायत मिली है। इस मामले में दिल्ली पुलिस और मुख्य सचिव दिल्ली सरकार को नोटिस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- इन राशियों पर शनिदेव रहते है मेहरबान, कभी नहीं पड़ती कुदृष्टि, हमेशा साथ रहती है सुख-समृद्धि

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! प्रदेश में 1 अप्रैल से लागू होगी पुरानी पेंशन, कैबिनेट ने दी मंजूरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें