दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री पांच सितंबर को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री पांच सितंबर को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 06:39 PM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच सितंबर को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। राज निवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी इस समारोह में शामिल होंगे।

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 का शिखर सम्मेलन होना है।

वर्तमान में केंद्र समर्थित फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम)-2 योजना के तहत दिल्ली में पहले से ही 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन हो रहा है।

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 1,500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का ठेका दिया है। इनमें से 921 बसें भारी उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड (एनएबी) के तहत फेम-2 योजना के तहत आएंगी।

केंद्र फेम-2 योजना के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारे जाने का समर्थन करता है। इसका लक्ष्य शहरों में प्राथमिक जीवाश्म तेल की खपत और प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण क्षमता विकसित करना है।

भाषा अर्पणा शफीक

शफीक