दिल्ली: विवाह भवन से आभूषण, कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: विवाह भवन से आभूषण, कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: विवाह भवन से आभूषण, कीमती सामान चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 20, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 20, 2025 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में एक विवाह भवन से नकदी, आभूषण और कीमती सामान चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर को एक विवाह भवन से शिकायत मिली थी कि नकदी, मोबाइल फोन और ‘शगुन’ के लिफाफे वाला एक बैग गुम हो गया है।

आरोपी रोहित सैनी उर्फ ​​पप्पन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि आरोपी छतरपुर और महरौली में आना-जाना कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि सैनी को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, 24,500 रुपये नकद और ‘शगुन’ के 14 लिफाफे बरामद किए गए।

उन्होंने कहा, ‘सैनी बार-बार अपराध करता है और डिफेंस कॉलोनी थाने में 2006 में दर्ज चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में भी वह आरोपी है।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में