दिल्ली: सार्वजनिक शौचालय के पास मिला व्यक्ति का शव, चाकू के घाव थे

दिल्ली: सार्वजनिक शौचालय के पास मिला व्यक्ति का शव, चाकू के घाव थे

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 12:36 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय के पास 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला, जिस पर धारदार हथियार के कई घाव थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नियमित गश्त पर निकले एक पुलिसकर्मी ने मुकेश को सार्वजनिक शौचालय के पास पड़ा हुआ देखा। उसे बुधवार रात को करीब 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुरी पुलिस थाने में मुकेश को एक कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज किया गया था जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मृतक के शरीर पर पाए गए घावों से यह प्रतीत होता है कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर या उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

भाषा

प्रचेता मनीषा

मनीषा