नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में शनिवार सुबह वजीरपुर फ्लाईओवर से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 6.22 बजे हुई जब रणजीत नगर निवासी जिलानी (26) नामक व्यक्ति फ्लाईओवर से डिपो क्षेत्र में गिर गया।
पुलिस को इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल पर मिली, जिसके बाद उप-निरीक्षक जितेंद्र राणा और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। जब तक वे पहुंचे, घायल जिलानी को पीसीआर वैन द्वारा भगवान महावीर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।
अधिकारियों ने बताया कि जिलानी के हाथ और कमर में चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उन परिस्थितियों की जांच कर रही है जिनके कारण जिलानी फ्लाईओवर से गिरा।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश