दिल्ली : आयानगर में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति झुलसा
दिल्ली : आयानगर में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति झुलसा
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के आयानगर इलाके में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि आयानगर के एच ब्लॉक में एक मकान में आग लगने की सुबह सात बजकर 43 मिनट पर सूचना मिलने के बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं।
उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में वीरेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति 50 प्रतिशत झुलस गया और दो स्कूटर भी बुरी तरह जल गये।
उन्होंने बताया कि तिवारी को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा
राजकुमार धीरज
धीरज

Facebook



