दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित 32-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नजफगढ़ के मितरांव गांव निवासी राजेश गहलोत के रूप में हुई है, जिसे शनिवार रात द्वारका क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, छावला थाने ने गहलोत को ‘‘बदमाश’’ घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के प्रयास में गोली चलाई थी और उसके बाद से वह फरार था।

पुलिस के मुताबकि उसके पास से घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश