मथुरा, छह दिसंबर (भाषा) सिनेमा जगत में ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद शनिवार को मथुरा जिले के एक गांव में उनकी तेरहवीं का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए।
इस मौके पर हवन, शांतिपाठ आदि का आयोजन कर अपने प्रिय हीरो को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘शोले’ का एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन किया गया।
ब्रह्मभोज के आयोजकों में से एक, बचपन से धर्मेंद्र के प्रशंसक रहे बलदेव क्षेत्र के गांव सेलखेड़ा निवासी गोपाल सिंह पहलवान तथा लाखन सिंह ने बताया कि वे सभी उनके बड़े चहेते थे। उनके निधन से पूरे गांव को ही बहुत दुख हुआ है। वे सभी उन्हें भी एक प्रकार से अपने परिवार का ही सदस्य मानते थे। इसीलिए उन्होंने उनके प्रति अपना आदर व श्रद्धा जाहिर करने के लिए निधन के तेरहवें दिन तेरहवीं की रस्म निभाने की ठानी।
उन्होंने बताया कि इसीलिए गांव में पूरे विधि-विधान से हवन एवं शांतिपाठ का आयोजन किया गया और उसके बाद ब्रह्मभोज किया गया। जिसमें उनके गांव के ही नहीं, आसपास के एक दर्जन गांवों के लोगों को भी बुलाया गया था। इसीलिए भोज व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा ऊपर पहुंच गई।
गौरतलब है कि ‘धरम पा जी’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का विगत 24 नवंबर को निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी हेमामालिनी मथुरा से ही सांसद हैं, जो 2024 में तीसरी बार लोकसभा के लिए चुनी गई हैं। धर्मेंद्र खुद भी उनके लिए प्रचार में मथुरा गए थे।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत