Kisan Andolan Update: दिल्ली कूच पर अड़े किसान..बॉर्डर पहुंचने लगे ट्रैक्टर, अन्नदाताओं को राजधानी आने से रोकने पर डटे जवान

Kisan Andolan Update: दिल्ली कूच पर अड़े किसान..बॉर्डर पहुंचने लगे ट्रैक्टर, अन्नदाताओं को राजधानी आने से रोकने पर डटे जवान

Kisan Andolan Update: दिल्ली कूच पर अड़े किसान..बॉर्डर पहुंचने लगे ट्रैक्टर, अन्नदाताओं को राजधानी आने से रोकने पर डटे जवान
Modified Date: February 13, 2024 / 09:33 am IST
Published Date: February 13, 2024 9:33 am IST

नई दिल्ली। Kisan Andolan Update लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को हुए केंद्र के साथ आधी रात तक चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद किसानों ने फैसला लिया है कि उनका दिल्ली में अंदोलन जारी रहेगा। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को दिल्ली और हरियाणा में धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ तीन सीमाओं को सील कर दिया गया है। कंटीले तार, कंटेनर और डंपर लगाकर भी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

Read More: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण का Video Viral, फैंस की डिमांड पर आया गुस्सा, छीनकर फेंक दिया मोबाइल 

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

Kisan Andolan Update किसानों के आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर सील कर दिया गया है जिसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। आज सुबह से ही किसान संगठनों द्वारा ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगते सभी बॉर्डर, पूर्वोत्तर जिलों से सटे इलाकों में 2 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगी है। उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक, कमर्शियल और निजी वाहनों या घोड़े आदि की एंट्री बैन है। सिंघु बॉर्डर से रास्ता डायवर्ट है।

 ⁠

Read More: Manish Sisodia Got Bail : आप नेता मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी 3 दिनों की अंतरिम जमानत 

हरियाणा के अधिकारियों ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए अंबाला, जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र में कई स्थानों पर पंजाब के साथ लगती राज्य की सीमा की कंक्रीट के बैरिकेड, लोहे की कील और कंटीले तार लगाकर किलेबंदी कर दी है। हरियाणा सरकार ने पुलिस अर्द्धसैनिक बलों 114 कंपनिया तैनात की हैं। 15 जिलों में धारा 144 लागू है, साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध है।

Read More: Basant Panchami: बसंत पंचमी पर ये काम करने से मां सरस्वती होती है खुश, जरूर करें ऐसा काम 

आपको बता दें कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं, इसलिए किसान फिर से आंदोलन करने को मजबूर हैं और वे दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस इस बार उन्हें किसी कीमत पर एंट्री नहीं करने देगी। एक बार फिर दिल्ली के बॉर्डर सील हैं। लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जानें इस बार किसानों को रोकने के लिए क्या है दिल्ली, हरियाणा, पंजाब पुलिस की तैयारी कर ली है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।