दिल्ली मेट्रो ने गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर सुरंग निर्माण संबंधी बड़ी सफलता हासिल की

दिल्ली मेट्रो ने गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर सुरंग निर्माण संबंधी बड़ी सफलता हासिल की

दिल्ली मेट्रो ने गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर सुरंग निर्माण संबंधी बड़ी सफलता हासिल की
Modified Date: June 7, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: June 7, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो विस्तार के चौथे चरण के तहत आगामी गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर सुरंग बनाने में सफलता हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह मेट्रो विस्तार के चौथे चरण का हिस्सा है।

डीएमआरसी के एक बयान के अनुसार, यह सुरंग तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर मां आनंदमयी मार्ग को तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी से जोड़ती है।

दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने 792 मीटर लंबी सुरंग बनाने में सफलता हासिल की।

 ⁠

डीएमआरसी ने कहा कि यह सुरंग औसतन 18 मीटर की गहराई पर स्थित है, जो कॉरिडोर पर दोनों दिशाओं से आवाजाही के लिए बनाई जा रही दो समानांतर सुरंगों में से एक है। दूसरी सुरंग का निर्माण जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

उसने कहा कि चौथे चरण के तहत 40.1 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर का हिस्सा 19.3 किलोमीटर है।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में