Delhi metro kissing video
Delhi metro kissing video: दिल्ली की लाइफलाइन कही जानें वाली मेट्रो में अश्लीलता थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कुछ दिन पहले जहां एक नौजवान युवती बिकनी में सफर करती नजर आई थी, जिसका वीडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ था तो वही अब एक नौजवा कपल के किसीन ग का वीडियों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, ‘बहुत सोच-समझकर घोषणापत्र में शराबबंदी का फैसला लिया था..’
वायरल वीडियो में एक कपल खड़ा रहता है। तभी अचानक से उन्होंने Kiss करना शुरू कर दिया। वैसे इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए। एक गुट तो इसका समर्थन कर रहा, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो सार्वजनिक परिवहन में हुई इस हरकत को गलत कह रहे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जारी किये ये निर्देश
Delhi metro kissing video: एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली से शर्मनाक वायरल वीडियो, पटना जंक्शन के बाद एक बार फिर दिल्ली मेट्रो ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को शर्मिंदा होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने तो दिल्ली मेट्रो को लाइव पटना जंक्शन बना दिया है।
राजधानी में मास्क पहनना हुआ जरुरी! आज भी मिले 500 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
एक यूजर ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि अगर आपको दिक्कत है, तो आंखें बंद कर लो। वो किसी का क्या कर रहे? वो तो चुपचाप किनारे खड़े हैं, लेकिन कुछ लोगों को दूसरों की जिंदगी में घुसने की आदत होती है। एक अन्य ने लिखा कि वो बस नार्मली kiss कर रहे। इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है।
Shameful Viral Video from #Delhi
After Patna Junction, Once all the passengers in the Delhi Metro train had to be embarrassed.
Peaceful kissing Video😃👇 shameless#GigiHadid #delhimetro #GigiHadid #wtcfinal #BBB23 #VideoViral pic.twitter.com/hOuI2g16vb— Richa Sharma (@Rich_aaaaa) April 3, 2023