आगामी परियोजनाओं पर सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया कोंकण रेलवे के साथ समझौता

आगामी परियोजनाओं पर सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया कोंकण रेलवे के साथ समझौता

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 06:09 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 06:09 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने भारत और विदेशों में आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल के अनुसार, समझौते के तहत दोनों संगठनों को मेट्रो और रेलवे, हाई-स्पीड रेल, राजमार्ग, पुल, सुरंग, संस्थागत भवन, कार्यशालाएं या डिपो, सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्य, तथा रेलवे विद्युतीकरण सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए परियोजना सेवा प्रदाता के रूप में नामित किया गया है।

दयाल ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर डीएमआरसी के निदेशक (व्यापार विकास) पी के गर्ग और केआरसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा ने हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड की विशेषता का उपयोग करके विभिन्न बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सहयोग को बढ़ावा देना ही इस साझेदारी का उद्देश्य है।

दयाल ने आगे कहा कि डीएमआरसी और केआरसीएल के बीच सहयोग से दोनों संगठनों को भविष्य में नई परियोजनाएं विकसित करने में सहायता मिलेगी।

भाषा स्वाती स्वाती मनीषा

मनीषा