Delhi Metro’s Blue Line problem : दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर फिर आई समस्या, सेवाओं में कुछ देर का विलंब
Delhi Metro's Blue Line problem : दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर फिर आई समस्या, सेवाओं में कुछ देर का विलंब
Delhi Metro’s Blue Line problem
नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ‘ब्लू लाइन’ पर बृहस्पतिवार को ट्रेनों की आवाजाही धीमी रही।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर-नौ से द्वारका सेक्टर-21 के बीच ट्रेनों की आवाजाही धीमी है। अन्य ‘लाइन’ पर सेवाएं सामान्य है।’’
डीएमआरसी की ‘ब्लू लाइन’ पर ‘सिग्नल’ की समस्या के कारण बुधवार को भी मेट्रो सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ था। ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका को नोएडा के ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ स्टेशन से जोड़ती है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



