नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को शहर में बिजली कटौती को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में बिजली आपूर्ति को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है।
सूद ने दिल्ली विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा, “हम ऐसे फर्जी खातों और उन्हें समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम केवल दीवानी नहीं, बल्कि फौजदारी कार्रवाई करेंगे।’
मंत्री ने दिल्ली में बिजली संकट के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिजली कटौती गर्मी से पहले ‘पावर ग्रिड’ के नियमित रखरखाव (मेंटेनेंस) का हिस्सा है।
सूद ने कहा, “हमारी सरकार बने अभी 40 दिन ही हुए हैं, फिर भी वे (आप) दावा कर रहे हैं कि हमने 10 साल से ‘बिल्कुल सही’ चल रही व्यवस्था को खराब कर दिया। दिल्ली में कोई बिजली संकट नहीं है।”
उन्होंने आप और खासकर विपक्ष की नेता आतिशी पर ‘फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और बॉट्स’ के जरिए झूठा विमर्श बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष गलत सूचना के जरिए शहर में अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश कर रहा है।’
सूद ने दिल्ली में बिजली कटौती के आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, अन्य क्षेत्रों की तुलना में आतिशी के आवास पर बिजली कटौती कम हुई है
इससे पहले, आप के विधायक कुलदीप कुमार और संजीव झा ने विधानसभा सचिव को नोटिस देकर बिजली कटौती पर चर्चा की मांग की थी।
विधायक कुमार ने कहा, ‘बिजली कटौती से लोगों को गंभीर असुविधा हो रही है। यह व्यापार, आवश्यक सेवाओं और आम जनजीवन को बाधित कर रही है। सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’
हालांकि, मंत्री के जवाब के दौरान आप के सभी विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए। इस दौरान कुलदीप कुमार भी अनुपस्थित रहे।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने आप विधायकों के व्यवहार की निंदा की और कुमार को भविष्य में सावधानी बरतने की चेतावनी दी। भाजपा विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत