Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीन नए जिलों का गठन, एक जिला खत्म, यहां देखें राज्य के सभी जिलों की लिस्ट
Delhi News: इस दौरान एक जिले को खत्म करके तीन नए जिलों को गठन किया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- इससे शासन आसान और अधिक सुचारू होगा।
Delhi News, image source: ibc24
- 3 जिले नए बनाए, एक जिले को खत्म किया
- सब-डिवीजन और रजिस्ट्रार की संख्या बढ़ी
- पहले भी हो चुका है जिलों की संख्या में बदलाव
नईदिल्ली: Delhi News, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुव्यवस्थित करने के लिए अभी तक 11 जिलों में बांटा गया था, जिसे बढ़ाकर 13 कर दिया गया है। इस दौरान एक जिले को खत्म करके तीन नए जिलों को गठन किया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- इससे शासन आसान और अधिक सुचारू होगा।
3 जिले नए बनाए, एक जिले को खत्म किया
राजधानी दिल्ली में अब तक 11 जिले थे। इनके नाम हैं- सेंट्रल जिला, ईस्ट जिला, नई दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट, शाहदरा, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट, साउथ वेस्ट और वेस्ट दिल्ली। नए अपडेट को देखें तो तीन नए जिले बनाए हैं, जबकि पहले का एक जिला खत्म कर दिया गया है।
Delhi News, नई लिस्ट में तीन नए नाम शामिल हैं- ओल्ड दिल्ली, सेंट्रल नॉर्थ और आउटर दिल्ली। वहीं पुराने 11 नामों में से एक शाहदरा को हटा दिया गया है। इस तरह कुल 13 जिलों के नाम हैं- साउथ ईस्ट, ओल्ड दिल्ली, नॉर्थ, न्यू दिल्ली, सेंट्रल, सेंट्रल नॉर्थ, साउथ वेस्ट, आउटर नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट, साउथ और वेस्ट हैं।
इस लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि “दिल्ली के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने का यह निर्णय वर्षों से लंबित था, जिसे किसी भी सरकार ने निपटाने का प्रयास नहीं किया। हमारी सरकार ने मात्र 10 माह में इस लक्ष्य को पूरा कर दिखाया। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन के विजन को धरातल पर उतारने का एक सशक्त उदाहरण है।”
सब-डिवीजन और रजिस्ट्रार की संख्या बढ़ी
नई संरचना के तहत 11 जिलों को बढ़ाकर 13 और 33 सब-डिविजन को बढ़ाकर 39 सब-डिविजन किया जा रहा है। इससे अधिकारियों पर कार्यभार संतुलित होगा और नागरिकों को सेवाएँ अधिक त्वरित मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों की संख्या 22 से बढ़ाकर 39 की जा रही है।
पहले भी हो चुका है जिलों की संख्या में बदलाव
आपको बताते चलें कि पहले दिल्ली में सिर्फ एक जिला था, जिसकी सीमा और प्रशासनिक इकाई काफी बड़ी थी। बाद में समय-समय पर प्रशासनिक सुविधाओं के लिए इसे छोटे जिलों में विभाजित किया गया। 1997 में दिल्ली को 9 जिलों में बांटा गया। 2012 में इसे बढ़ाकर 11 जिलों में बदला गया। अब नए अपडेट के तहत इसकी संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Sex Racket Busted: होटल से संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 2 जोड़े युवक-युवती गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ाया
- DA hike latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बुरी खबर! नए साल में DA पर लग सकता है तगड़ा झटका
- Women’s videos: गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर का शर्मनाक कारनामा, महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का बनाता था वीडियो, फोन में मिले 3000 से अधिक क्लिप
- Parliament News: संसद के अंदर E-cigarette पी रहे सांसद! अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से ही पूछ लिया सवाल, ओम बिरला ने कहा होगी कार्रवाई

Facebook



