दिल्ली: पुलिस ने तुर्कमान गेट पथराव मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, संख्या बढ़कर 13 हुई

दिल्ली: पुलिस ने तुर्कमान गेट पथराव मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, संख्या बढ़कर 13 हुई

दिल्ली: पुलिस ने तुर्कमान गेट पथराव मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, संख्या बढ़कर 13 हुई
Modified Date: January 9, 2026 / 07:14 pm IST
Published Date: January 9, 2026 7:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर हुए पथराव मामले में शुक्रवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे इस सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 13 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के मद्देनजर इलाके में और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये गये थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शुक्रवार को हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया। हमने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।”

 ⁠

दिल्ली पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद अरीब (25), मोहम्मद काशिफ (25), मोहम्मद कैफ (23), मोहम्मद अदनान (37), समीर हुसैन (40), मोहम्मद अतहर (20), शाहनवाज आलम (55), मोहम्मद इमरान (28), मोहम्मद इमरान उर्फ ​​राजू (36), मोहम्मद अफ्फान (20), मोहम्मद आदिल (20), मोहम्मद आमिर हमजा (22) और मोहम्मद उबैदुल्लाह (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कम से कम 30 लोगों ने उसी मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी करते नजर आए।

पुलिस के अनुसार, मस्जिदों एवं आसपास की गलियों के पास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और आवागमन को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चौकियां स्थापित की गई हैं।

वलसन ने बताया कि इलाके पर कड़ी नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हालात शांत और काबू में हैं।

अतिरिक्त आयुक्त ने जुमे की नमाज से संबंधित चिंताओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि किसी भी मस्जिद पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने किसी भी मस्जिद में जुमे की नमाज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। हमने अतिक्रमण स्थल की संरचनात्मक सुरक्षा की भी जांच कर ली है।’’

अधिकारी ने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल होते ही पहले लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा उपाय पूरी तरह से एहतियाती हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की थी। हमने मस्जिद में आने वाले लोगों की संख्या पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था।”

जांच के दौरान पुलिस ने घटना से जुड़ी भ्रामक या अपुष्ट जानकारी फैलाने के आरोप में सोशल मीडिया के 10 प्रभावशाली व्यक्तियों (इंफ्लुएंसर) की पहचान की है।

अधिकारियों के अनुसार, इनमें से एक ‘इंफ्लुएंसर’ ऐमेन रिजवी समन किये जाने के बावजूद अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य ‘इन्फ्लुएंसर’ सलमान को अब तक समन नहीं भेजा गया है और सोशल मीडिया मंच पर कुछ संदेशों के प्रसार के संबंध में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के एक सांसद की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम उनकी (सपा सांसद की) भूमिका की जांच कर रहे हैं। हम उन्हें नोटिस भेज सकते हैं। जांच के तहत उनके सभी बयानों की जांच की जा रही है।”

पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही अपुष्ट खबरों पर ध्यान न देने की अपील दोहराई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “लोगों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।”

पुलिस ने बताया कि पथराव की घटना की जांच कई पहलुओं से जारी है, जिसमें डिजिटल साक्ष्यों की जांच, गलत सूचना फैलाने वालों की पहचान और हिंसा से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ शामिल है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में