दिल्ली पुलिस ने नवीन खाती गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया, अवैध पिस्तौल बरामद

दिल्ली पुलिस ने नवीन खाती गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया, अवैध पिस्तौल बरामद

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जमीन हड़पने के मामले में वांछित नवीन खाती गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी वरुण भारद्वाज उर्फ मन्नू पंडित (39) डाबरी थाने में दर्ज जमीन हड़पने के बड़े मामले में वांछित था और उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि तिलक विहार में सीआरपीएफ स्कूल के निकट आरोपी को रोका।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने कहा कि 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई कर चुका भारद्वाज हत्या के मामले में सात साल जेल में रह चुका है और 2021 में रिहाई के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप