दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में हाई-प्रोफाइल डकैती को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में हाई-प्रोफाइल डकैती को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में हाई-प्रोफाइल डकैती को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: October 28, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: October 28, 2025 9:08 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस अधिकारी बनकर एक हाई-प्रोफाइल डकैती को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में पंजाब के निवासी बलजिंदर सिंह (50) और उसके बेटे सरवजीत सिंह (25) के अलावा उनके सहयोगी सुरेंद्र सिंह (40) को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर की रात को पांच से छह हथियारबंद लुटेरे गुरचरण सिंह के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को बंदूक का भय दिखाकर धमकाते हुए उनके सामान की तलाशी ली।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो लुटेरे मोबाइल फोन और कीमती सामान लेकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि अगले दिन कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ खुफिया सूचना के आधार पर एक टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की। टीम ने बलजिंदर सिंह पर ध्यान केंद्रित किया, जो एक आदतन अपराधी था और जिसके खिलाफ कई राज्यों में 52 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।’’

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में