दिल्ली पुलिस ने दिवाली को लेकर सुरक्षा बढ़ाई, भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया

दिल्ली पुलिस ने दिवाली को लेकर सुरक्षा बढ़ाई, भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया

दिल्ली पुलिस ने दिवाली को लेकर सुरक्षा बढ़ाई, भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया
Modified Date: October 18, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: October 18, 2025 9:55 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिवाली के त्योहार को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है तथा राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों और वाणिज्यिक केंद्रों में सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

एक बयान के अनुसार, प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और अधिक आवाजाही वाले व्यावसायिक क्षेत्रों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की पर्याप्त तैनाती की गई है।

 ⁠

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी भारी वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों की सुविधा के लिए तैनाती बढ़ा दी है।

अधिकारियों ने यातायात संबंधी परामर्श जारी किए हैं, जिनमें प्रतिबंधों, मार्ग परिवर्तन, निर्धारित पार्किंग स्थानों और अन्य निर्देशों का विवरण दिया गया है। साथ ही, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने तथा जहां तक संभव हो, निजी वाहनों का उपयोग करने से परहेज करने का आग्रह किया गया है।

बयान में कहा गया है कि अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ कर्मियों द्वारा व्यस्त चांदनी चौक बाजार में शनिवार को एक संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया।

बयान के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए जिलों में पैदल गश्त की जा रही है, जो कि अधिकारियों के अनुसार आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ निवारक के रूप में कार्य करती है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में