दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरणों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरणों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 07:05 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 07:05 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरणों की चोरी और उनकी तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 130 रेडियो रिमोट यूनिट (आरआरयू) बरामद किए हैं, जिनकी कीमत दो करोड़ रूपये है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस संबंध में गिरफ्तार आरोपी की पहचान आफताब उर्फ ​​रेहान (28) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, इस बरामदगी से विभिन्न राज्यों में मोबाइल टावर के उपकरणों की चोरी से संबंधित कम से कम 60 मामलों को सुलझाने में मदद मिली है।

आरआरयू मोबाइल टावर पर लगाए जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण हैं। इनकी चोरी से दूरसंचार सेवाओं में बाधा आती है और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टेलीकॉम ऑपरेटर) को भारी वित्तीय नुकसान होता है क्योंकि उन्हें संपर्क सेवा पुनः स्थापित करने के लिए नए उपकरण लगाने पड़ते हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘हमारी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी किए गए उपकरण पूर्वी दिल्ली में जमा किए जा रहे हैं। लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद, पुलिस ने एक ऐसे गिरोह की पहचान की जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान से चोरी किए गए आरआरयू मंगवाने में शामिल था।’

उन्होंने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर 26 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने धौला कुआं के पास एक वाहन को रोका और उससे 130 आरआरयू बरामद किए, जिन्हें विदेश भेजा जाना था।’

पुलिस के अनुसार, इन कीमती उपकरणों को ‘कबाड़’ बताकर महिपालपुर स्थित एक परिवहन कंपनी के माध्यम से दुबई भेजा जा रहा था।

अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि प्रत्येक आरआरयू को लगभग 90,000 रुपये में खरीदा गया था और सीमा शुल्क विभाग की अनुमति के लिए जाली बिलों का उपयोग करके उनकी पैकिंग की गई थी। बरामद उपकरणों में से 60 आरआरयू की पहचान एक टेलीकॉम कंपनी ने कर ली है।’

भाषा प्रचेता अविनाश

अविनाश