Swati Maliwal Case: ‘ड्राइंग रूम में विभव ने मेरे साथ…’, स्वाति मालीवाल की शिकायत पर FIR दर्ज
'ड्राइंग रूम में बिभव ने मेरे साथ...', स्वाति मालीवाल ने बदसलूकी को लेकर दी प्रतिक्रिया, Swati Maliwal reacted to the misbehavior, said this big thing
INDIA live News & Updates 17th May 2024
Swati Maliwal reacted to misbehavior मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वाति मालीवाल ने लिखित शिकायत में कहा कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो विभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे थप्पड़ों और लातों से मारा। मेरे पेट और बॉडी के कई जगहों पर हमला किया।
स्वाति ने सोशल मीडिया पर भी दी प्रतिक्रिया
स्वाति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, और ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024

Facebook



