दिल्ली पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में ‘सनकी कातिल’ को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में ‘सनकी कातिल’ को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 10:09 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली में मानसिक रूप से कमजोर महिला की हत्या कर उसके शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंकने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ‘सनकी कातिल’ करार दिया और उसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि सलमान उर्फ ​​बोना को सीसीटीवी फुटेज और अपराध स्थल पर छोड़ी गई उसकी एक जोड़ी चप्पल की मदद से पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 16 नवंबर को आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। बाद में मृतका की पहचान सीजन के रूप में हुई और वह कूड़ा बीनने का काम करती थी तथा होलंबी कलां के मेट्रो विहार की रहने वाली थी।

पुलिस के अनुसार, अर्धनग्न शव के चेहरे और सिर पर गहरे घाव थे और प्रतीत हो रहा था कि महिला पर चाकू से हमला किया गया है।

मौके से एक हथियार, महिला की एक जोड़ी चप्पल और पुरुष की चप्पल बरामद की गईं। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्टेशन के पास एक सार्वजनिक शौचालय के सीसीटीवी फुटेज में महिला परिसर में प्रवेश करती हुई दिखाई दी। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति उसका पीछा करता हुआ दिखाई देता है जिसकी चप्पलें घटनास्थल से बरामद चप्पलों से मेल खाती हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर जांचकर्ता बढ़ौला गांव की झुग्गियों तक पहुंचे, जहां संदिग्ध की पहचान सलमान के रूप में हुई। हालांकि, पुलिस के उसके घर पहुंचने से पहले ही वह फरार हो चुका था।

अधिकारी ने बताया कि 17 और 18 नवंबर की दरम्यानी रात को सूचना मिली कि सलमान गुजरात के वेदाच भाग गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने बताया कि सलमान एक आदतन अपराधी है, जो पहले भी डकैती, अपहरण और नाबालिग लड़की के दुष्कर्म के दो मामलों में संलिप्त रहा है।

भाषा यासिर धीरज

धीरज