Delhi Red Fort Blast Update/Image Credit: IBC24 File Photo
Delhi Red Fort Blast Update: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक भयानक धमाका हुआ। यह विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ जिसके तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखर गए। विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है।
Delhi Red Fort Blast Update: वहीं इस मामले में अब तक कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। धमाके वाली कार का पुलवामा कनेक्श भी सामने आया है। दरअसल धमाके वाली i-20 कार के मालिक सलमान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में सलमान ने बताया कि, उसने अपनी कार कुछ दिनों पहले ही पुलवामा के रहने वाले तारिक नाम के शख्स को बेचीं थी।
पुलिस की टीम ने UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया है। तारिक का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस की टीम तारिक की तलाश में जुट गई है। वहीं दिल्ली में हुए धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस धमाके में 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो जल गए।
Delhi Red Fort Blast Update: दिल्ली के लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुँच थे। यहां उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली और एलएनजेपी अस्पताल में विस्फोट में घायल लोगों से भी मुलाकात भी की थी। घटना के बाद एनएसजी की टीम तुरंत मौके पर रवाना की गई थी। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँचकर विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई थी।
लाल किला के पास विस्फोट… अब तक क्या-क्या हुआ? #DelhiBlast #LalQilaMetro https://t.co/31grfwv3GM
— IBC24 News (@IBC24News) November 11, 2025