दिल्ली: साकेत अदालत के कर्मचारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट बरामद

दिल्ली: साकेत अदालत के कर्मचारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट बरामद

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 02:01 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 02:01 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में साकेत अदालत परिसर के भीतर एक इमारत से कूदकर एक पुरुष कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम गवाहों और सहकर्मियों के बयान दर्ज कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा