दिल्ली की यातायात पुलिस ने राजा गार्डन-पंजाबी बाग मार्ग के लिए परामर्श जारी किया

दिल्ली की यातायात पुलिस ने राजा गार्डन-पंजाबी बाग मार्ग के लिए परामर्श जारी किया

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 08:07 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में राजा गार्डन से पंजाबी बाग मार्ग पर दोनों तरफ की सड़कों पर पर एक भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य के कारण एक सप्ताह तक यातायात जाम की समस्या रहने की आशंका है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस ने जाम की आशंका के मद्देनजर लोगों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

दिल्ली की यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ईएसआई राजा गार्डन, रिंग रोड पर अंडरपास के निर्माण कार्य और बिजली केबल बिछाने के कारण, कम से कम एक सप्ताह तक राजा गार्डन से पंजाबी बाग चौराहे की ओर तथा इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर यातायात जाम की समस्या बनी रहने की आशंका है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’’

भाषा रवि कांत माधव

माधव