Delhi Vidhansabha Election All Seat Results || Image- The Economics
Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। इस चुनाव में केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। फिलहाल निर्वाचन आयोग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी ने 44 सीटें जीत ली है जो कि बहुमत के आंकड़े से 8 ज्यादा है। वह अभी भी 4 सीटों अपर बढ़त बनाये हुए हैं। इसी तरह पिछले दो विधानसभा चुनावों में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी अबतक 21 सीटें जीत चुकी है. बढ़त बनाये हुए है। इस तरह से साफ़ है कि केजरीवाल का युग दिल्ली से ख़त्म हो गया है। भाजपा पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी। हालांकि सबसे ज्यादा खराब हालत कांग्रेस की रही है जिसने अब तक एक भी सीट नहीं जीती है। पार्टी का कोई भी उम्मीदवार बढ़त भी नहीं बना पाया है।
इस अप्रत्याशित नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हार के साथ ही भाजपा के शानदार जीत की वजहें तलाशी जा रही है। कहा जा रहा है कि, अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इमंडिया अलायंस के तौर पर साथ चुनाव लड़ते तो तस्वीर कुछ और होती। बहुत संभव है कि भाजपा सत्ता के करीब भी नहीं पहुँच पाती।
Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: हमने अपने एनालिसिस में ऐसे ही 14 सीटों का चयन किया है जहां के नतीजों ने भाजपा के लिए सत्ता के रस्ते खोल दिए है। यानी इन 14 सीटों पर नतीजे बेहद करीबी रहे है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी के हार का अंतर बेहद मामूली रहा है। संभव है कि इन सीटों पर कांग्रेस को भी वोट हासिल हुए है। वोटों के इन्ही बिखराव कर चलते भाजपा को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा।
जिन सीटों पर मुकाबला रोचक और परिणाम करीबी रहा उन सीटों में संगम विहार, त्रिलोकपुरी, जंगपुरा, तिमारपुर, राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली, छतरपुर, महरौली, मादीपुर, बादली, कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट शामिल है।
संगम विहार, त्रिलोकपुरी, जंगपुरा जैसी सीटों पर हार का अंतर 1000 से भी कम वोटों का रहा, जो बहुत करीबी मुकाबले को दर्शाता है।
Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश जैसी सीटों पर अंतर 1000 से 4000 के बीच रहा, यानी यहां भी मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन बीजेपी को कुछ बढ़त मिली।
नई दिल्ली, छतरपुर, महरौली, मादीपुर, बादली जैसी सीटों पर हार का अंतर 4000 से 15000 के बीच रहा, जो दर्शाता है कि बीजेपी ने कुछ जगहों पर निर्णायक जीत दर्ज की।
कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी को 19,000 से 26,000 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जो दिखाता है कि इन क्षेत्रों में बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला। देखें पूरी लिस्ट..
गौरतलब है कि, दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API