Delhi Villages Development: राजधानी के गांवों की बदलेगी तस्वीर, 93 करोड़ की 100 नई योजनाओं को मिली मंजूरी, आप सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Delhi Villages Development: राजधानी के गांवों की बदलेगी तस्वीर, 93 करोड़ की 100 नई योजनाओं को मिली मंजूरी, आप सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Delhi Governemnet
दिल्ली।Delhi Villages Development: दिल्ली के गांवों में विकास को और गति देने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस संबंध में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई। राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। सभी अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था और इस बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 93 करोड़ रुपए की 100 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों का काम समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Delhi Villages Development: विकास मंत्री ने बताया कि, सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी है। छोटे गांवों में 20 बेंच लगाए जाएंगें। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी माध्यम से किया जा रहा है। इन कामों में दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण, तालाबों और जलाशयों का विकास, गांवों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायामशाला का विकास, जल निकासी संरचनाओं का निर्माण, चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य जैसे अन्य कार्य शामिल हैं।

Facebook



