दिल्ली के चांदनी चौक में खाली पड़ी इमारत की दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के चांदनी चौक में खाली पड़ी इमारत की दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 11:20 PM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 11:20 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रविवार को एक खाली पड़ी इमारत की दीवार ढह गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ‘हमें शाम 6:55 बजे फोन आया कि कटरा मशरू इलाके के पास चांदनी चौक में एक पुरानी और खाली पड़ी इमारत की दीवार गिर गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमारी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सारा मलबा हटा दिया।’

उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष