Water Bill Fine Waived News: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..

पानी का बिन आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके लिए आपको कैंप या ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट https://delhijalboard.delhi.gov.in/ पर जाकर वहां अपना बिल जमा करना होगा।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 11:58 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 11:58 PM IST

Water Bill Fine Waived News || Image- Delhi Jal Board file

HIGHLIGHTS
  • पानी बिल का जुर्माना पूरी तरह माफ
  • 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी स्कीम
  • ऑनलाइन और कैंप दोनों से जमा होगा बिल

Water Bill Fine Waived News: नई दिल्ली: राज्य की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्लीवासियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों के पानी के बिल पर लगा जुर्माना पूरी तरह से माफ कर दिया है। अब दिल्लीवासियों को पानी के बिल पर लगी लेट फीस चुकाने की कोई जरूरत नहीं है।

दिल्ली सरकार की ये स्कीम आज से लागू हो रही है, और इस योजना के तहत 31 जनवरी 2026 तक पानी के बिल पर लगा 100 प्रतिशत जुर्माना माफ किया जाएगा। उसके बाद 1 फरवरी से 31 मार्च तक बकाया बिल जमा करने पर लेट फीस पर 70 फीसदी छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि आप इस स्कीम का कैसे फायदा उठा सकेंगे।

दिल्लीवासियों के पास पानी के बिल पर लगी लेट फीस को माफ करवाने के तीन विकल्प हैं। इन तीनों का इस्तेमाल करके वो अपने पानी के बिल लगे लेट फीस को पूरी तरह से माफ करवा सकते हैं।

जागरूकता कैंप

Water Bill Fine Waived News: ये तरीका उस सभी के लिए बेहद काम का है, जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। दिल्ली जलबोर्ड के जागरूकता कैंप हर कॉलोनियों में लगाए जाएंगे। इन कैंप में जाकर आप सभी जानकारी भी ले सकते हैं, और अपना बिना लेट फीस के साथ पानी का बिल भी जमा कर सकते हैं। दिल्लीवाले जल बोर्ड के ऑफिस में जाकर भी अपना पानी का बिल जमा कर सकते हैं। 31 जनवरी से पहले जमा करने पर उन्हें लेट फीस जमा नहीं करनी होगी।

ऑनलाइन भी हो जाएगा काम

पानी का बिन आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके लिए आपको कैंप या ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट https://delhijalboard.delhi.gov.in/ पर जाकर वहां अपना बिल जमा करना होगा। यहां पर आपके बिल पर लगा जुर्माना नहीं दिखेगा। बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड पानी का बिल नहीं जमा करने पर पांच फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज लेता है। अगर किसी ने 100 रुपये का बिल नहीं भरा तो उसे एक साल बाद उस 178 रुपये भरने होंगे।

READ MORE: सेन्ट्रल जेल रायपुर का सहायक जेल अधीक्षक सस्पेंड.. रोलबाजी करते कैदियों का वायरल हुआ था वीडियो और फोटो 

READ ALSO: एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम और गृहमंत्री कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रश्न 1: दिल्ली सरकार की पानी बिल माफी योजना कब तक लागू रहेगी?

उत्तर: यह योजना 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी।

प्रश्न 2: पानी का बिल बिना जुर्माना कैसे जमा किया जा सकता है?

उत्तर: दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट या जागरूकता कैंप में जाकर बिल जमा किया जा सकता है।

प्रश्न 3: योजना में कितनी छूट मिलेगी?

उत्तर: 31 जनवरी तक 100% जुर्माना माफ और फरवरी-मार्च में 70% छूट मिलेगी।