प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही

प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही

प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही
Modified Date: December 18, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: December 18, 2025 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को धुंध की चादर छा गई, जिससे पूरे शहर में दृश्यता कम हो गई और वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई। चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा और इसका स्तर एक दिन पहले के 334 से बढ़कर 373 हो गया। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार शहर में स्थित 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 15 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई। आनंद विहार में सबसे अधिक 441 एक्यूआई दर्ज किया गया जो ‘गंभीर-प्लस’ श्रेणी में आता है जबकि 24 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ दर्ज की गई।

सीपीसीबी के अनुसार, सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 था।

 ⁠

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान है तथा रविवार को यह और बिगड़कर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में