दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 10:15 AM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि बुधवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह एक्यूआई 336 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को यह 415 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र में से 36 में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। नेहरू नगर में सबसे ज्यादा 392 एक्यूआई दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

सुबह-सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज़्यादा है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने दिन में हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना