राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केरल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए राज्य की सीपीएम सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए केंद्र से दखल की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 महीनों में 14 आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।