सड़क पर जाम लगाकर बैठे हजारों लठैत! सरकार को दिया अल्टीमेटम
Demonstration for the demand of reservation : सड़क पर जाम लगाकर बैठे हजारों लठैत! सरकार को दिया अल्टीमेटम....
Demand of Reservation : नई दिल्ली। देश में चल रहे दंगों के बीच एक बार फिर राजस्थान में आरक्षण की मांग का मामला गर्माता नजर आ रहा है। हाल ही में राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद एक बार फिर ये मामला भड़क उठा है। बताया जा रहा है कि अब माली समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। माली समाज कई नेशनल और स्टेट हाइवे को जाम करने लगे हैं। हाथों में लाठी-डंडे लेकर हजारों की संख्या में सड़को पर डटे हैं। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने कई क्षेत्रों में इंटरनेट की सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी है।
12% आरक्षण देने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर, नदबई, उच्चैन और वैर क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आंदोलनकारियों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन विफल रही। कलेक्टर ने माली समाज के आरक्षण आंदोलन को देखते हुए सोशल साइट पर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने की आशंका को देखते हुए मंगलवार सुबह 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि माली, कुशवाहा शाक्य, मौर्य समाज ने अलग से 12% आरक्षण देने की मांग की है।
शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन करने की अपील
इस मामले की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने समाज के प्रतिनिधियों से आरक्षण आंदोलन को लेकर चर्चा की। इधर माली समाज के लोगों का कहना है कि जब तक राजस्थान सरकार का प्रतिनिधि बात करने के लिए नहीं आएगा, वो आंदोलन करते रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने समाज के लोगों से हाईवे छोड़कर पास की जमीन पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन करने की अपील की है।
Read More : नहीं थम रहा आतंकवादियों का आतंक, 55 लोगों को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम
एम्बुलेंस को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध
आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे आंदोलनकरियों ने सभी गाड़ियों के आवाजाही पर रोक लगा दी है। बता दें 12% आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे माली समाज के लोगों ने जयपुर आगरा हाईवे अरौदा के पास पूरी तरह से जाम कर दिया है। हाईवे से किसी वाहन को नहीं गुजरने दिया जा रहा। इस दौरान आंदोलनकारी अन्य वाहनों को छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देकर निकाल रहे हैं।

Facebook



