डीजीसीए ने सर्दियों में 12,983 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी

डीजीसीए ने सर्दियों में 12,983 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि उसने विमानन कंपनियों को सर्दियों में 12,983 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी है। यह अवधि रविवार से शुरू होकर अगले साल 27 मार्च तक के लिए है।

पिछले साल सर्दियों के दौरान विमानन नियामक ने 23,307 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी थी।

नियामक ने रविवार को कहा कि उसने इस साल सर्दियों में इंडिगो की 6,006 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी है। इंडिगो भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।

स्पाइसजेट और गोएयर को क्रमश: 1,957 और 1,203 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी प्रदान की गयी है।

अभी, देश में विमानन कंपनियों को कोरोना वायरस के पूर्व की स्थिति में ​​साप्ताहिक घरेलू उड़ानों की अधिकतम 60 प्रतिशत उड़ानों के संचालन की अनुमति है।

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उड़ानों की फिर शुरूआत हुयी थी।

भाषा अविनाश नीरज

नीरज