Paddy MSP 2024-25: किसानों के लिए खुला खुशियों का पिटारा, धान की कीमतों में सीधे 920 रुपए की बढ़ोतरी, भाजपा सरकार ने लिया बड़ा फैसला
dhan ka samarthan mulya kitna hai ! किसानों के लिए खुला खुशियों का पिटारा, धान की कीमतों में सीधे 920 रुपए की बढ़ोतरी
Raigarh Dhan Kharidi
भुवनेश्वर: dhan ka samarthan mulya kitna hai अपनी फसलों के उचित दाम के लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि उनकी फसलों का सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण करे और इसके लिए बाजार की व्यवस्था करे। हालांकि सरकार ने धान, गेहूं, चना सहित कई फसलों की MSP तय कर रखी है। इसी बीच ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जिसे जानकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
dhan ka samarthan mulya kitna hai दरअसल ओडिशा ने सीएम मोहन चरण माझी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते ही कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम मोहन चरण और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। कैबिनेट ने किसानों के हित में सबसे बड़ा फैसला लिया है। मंत्रिमंडल ने धान कीमत में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है, जिसके बाद अब किसानों को प्रति क्विंटल धान का 3100 रुपए भुगतान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ओडिशा में धान का समर्थन मूल्य 2180 रुपए था। यानि धान कीमतों में सीधे 920 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
जगन्नाथ मंदिर के तीन बंद गेट आज खुलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भगवन जगन्नाथ मंदिर के बंद सभी तीन द्वार खोले जायेंगे। यह द्वार कोविड कल से ही बंद पड़े हुए हैं। पिछले कुछ साल से इन्हे खोलने की लगातार मांग की जा रही थी लेकिन तत्कालीन बीजद सरकार इस पर किसी तरह का फैसला नहीं ले पा रही थी। जानकारी के अनुसार आज सीएम मोहन चरण खुद भी पुरी में मौजूद हैं जबकि उनके सभी मंत्री भी पुरी में ही ठहरे हुए हैं। सभी नेता मंदिर के द्वार खोले जाने के दौरान वहां मौजूद रहेंगे।
माझी सरकार देगी महिलाओं को 50 हजार रुपए
राज्य के भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी सुभद्रा योजना को भी अमल में लाने की तैयारी की जा चुकी हैं। बताया गया हैं कि नई सरकार 100 दिन के अंदर सुभद्रा योजना लागू करेगी, जिसके तहत महिलाओं को 50,000 रुपये का नकद ‘वाउचर’ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों को सुभद्रा योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश और रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है।

Facebook



