विश्व पुस्तक मेले में ‘मुफ्त’ में बांटे जा रहे थे ‘धर्मग्रंथ’, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल
विश्व पुस्तक मेले में 'मुफ्त' में बांटे जा रहे थे 'धर्मग्रंथ', वीडियो सामने आने पर मचा बवाल
नयी दिल्ली : World Book Fair : नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में एक ईसाई संगठन के स्टॉल पर कुछ लोगों ने बाइबिल की मुफ्त प्रतियां बांटे जाने के खिलाफ कथित रूप से प्रदर्शन किया। यहां प्रगति मैदान में बुधवार को यह घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
World Book Fair : वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग धार्मिक नारे लगा रहे हैं तथा ईसाई संगठन गियोंस इंटरनेशनल द्वारा संचालित इस स्टॉल पर बाइबिल मुफ्त बांटे जाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आयोजकों या गियोंस इंटरनेशनल की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। गियोंस इंटरनेशनल ने भी इस घटना पर तत्काल कोई बयान नहीं जारी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना का वीडियो सामने आने पर काफी बवाल मच गया। लोग मुफ्त में बाइबिल बांटने का विरोध कर रहे हैं।

Facebook



