Dhruv Rathee Latest News: ‘ध्रुव राठी का दंगाइयों से सीधा कनेक्शन?.. AAP पार्टी के आईटी सेल के लिए कर चुके हैं काम?’.. पढ़े सनसनीखेज खुलासे..
यादव ने कहा कि राठी खुद को गैर-राजनीतिक बताते हैं लेकिन इसके बावजूद 2014 में आप आईटी सेल के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने 21 दिसंबर, 2014 को '5 साल केजरीवाल' नाम का गाना बनाया और बाद में आप के फेसबुक पेज पर पार्टी के फेवर में स्टोरी पोस्ट की थी।
Dhruv rathee video on exit polls 2024
नई दिल्ली: देश में चल रही चुनावी हलचल के बीच यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ध्रुव राठी के तार आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। और उनका टेलीग्राम ग्रुप अश्लील कंटेंट शेयर करने पर बैन कर दिया गया था। यादव ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी अपने वीडियो में क्रिप्टोकरेंसी स्कैम ऐप्स को प्रमोट करते थे और जब स्कैम का खुलासा होता था तो वह उन्हें ट्रिम करवा देते थे। साथ ही उन्होंने दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद से ध्रुव राठी के लिंक जुड़े रहने का भी खुलासा किया है।
Dhruv rathee video on exit polls 2024
AAP के लिए वीडियो और गाने बनाते थे ध्रुव राठी
एल्विश यादव ने बीते दिन 1 जून को यूट्यूब के अपने चैनल पर 41 मिनट का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो का शीर्षक उन्होंने ध्रुव राठी और उनके भारत विरोधी दुष्प्रचार का पर्दाफाश नाम से दिया है। इस दौरान एल्विश ने दावा किया कि ध्रुव राठी आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और पार्टी के लिए वीडियो और गाने बनाते थे।
Elvish Yadav Video on dhruv rathee
यादव ने कहा कि राठी खुद को गैर-राजनीतिक बताते हैं लेकिन इसके बावजूद 2014 में आप आईटी सेल के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने 21 दिसंबर, 2014 को ‘5 साल केजरीवाल’ नाम का गाना बनाया और बाद में आप के फेसबुक पेज पर पार्टी के फेवर में स्टोरी पोस्ट की थी। यादव ने इन दावों को सही साबित करने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
Exposing Dhruv Rathee And His Anti – India Propoganda Video Out Now – https://t.co/504Iuut5IJ pic.twitter.com/Qhp2apUq4O
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) June 1, 2024

Facebook



